वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश किया आम बजट, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

Budget 2025

Budget 2025

Share

Budget 2025 : केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया है। जिसमें उन्होंने युवाओं, किसानों और मीडिल क्लास लोगों के लिए महत्वपुर्ण ऐलान किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और अपना 8वां बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण संसद पहुंच चुकी हैं और लोकसभा में 11 बजे बजट को पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी से मुलाकात की है। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को दही खिलाया। वित्त निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर बाद लोकसभा में बजट को पेश करेंगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को मंजूरी दे दी है। अब से कुछ ही देर के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी।


संसद में शुरू हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

बता दें कि बजट पेश होने से पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हुई थी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बजट सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाएगा।

नई ऊंचाई दी गई

बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने बजट को लेकर कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब तक जितने भी बजट पेश हुए हैं। उन बजट में विकास को नई ऊंचाई दी गई है। मुझे विश्वास है कि आज भी गरीबों युवाओं महिलाओं और उद्योगों के लिए इस बजट में बहुत कुछ होगा।

सदन में हंगामा

सदन में विपक्षी दलो ने किया हंगामा कर रहें हैं।

बजट भाषण हुआ शुरू

बजट भाषण हुआ शुरू बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

भारत सबसे तेजी से बढ़ती इकॉनमी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती इकॉनमी है हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं।

मखाना बोर्ड की स्थापना होगी

बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। यह बोर्ड मखाना किसानों को सहायता उपलब्ध कराएगा।

धनधान्य कृषि योजना का किया ऐलान

निर्मला सीतारमण पीएम धनधान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। 100 जिलों में लो प्रोडक्टिविटी पर फोकस कर के कृषि योजना का सुधार किया जाएगा। भंडारण को बढ़ाना और सिंचाई सुविधा को आगे बढाना होगा।

किसानों को फायदा होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत एक करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा किसानों के पास और उपजाने का सामर्थ्य है। किसानों ने फसल उत्पादन को बढाया और सरकार ने खरीद में मदद की। हमारी सरकार अब तूर, उरद आदि पर फोकस करेगी।

सब्जियों का उपयोग बढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सब्जियों का उपयोग बढ़ रहा है। किसानों के लिए लाभाकारी मूल्यों को बढावा देने के लिए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। सहकारी समीतियां बनेगी।

कार्ड जारी किए जाएंगे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन देने के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे।

लोन दोगुना बढ़ाया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई को अधिक व्यापक बनाने के लिए उनकी सहायता करने के लिए वर्गीकरण के साथ सीमा को दोगुना तक बढ़ाया जाएगा। जिससे रोजगार सृजन होगा। लोन पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ स्टार्टअप के लिए लोन दस करोड़ से बढ़ाकर बीस करोड़ बढ़ेगा।

भारत दूसरे स्थान पर है

मछली उद्योग में भारत दूसरे स्थान पर है। समुद्री खाद्य का मूल्य 60 हजार करोड़ है। अंडमान निकोबार पर विशेष ध्यान देते हुए सतत मछली पकड़ने को सरकार बढ़ावा देगी

आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी

सरकार की तरफ से कपास उत्पादकता को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य

निर्मला सीतारमण ने कहा कि लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमे सरकार मदद मुहैया कराएगी।

500 करोड़ की सहायता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ आवंटित किए हैं।

नई मेडिकल सीटों का सृजन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अगले अगले पांच साल में 75000 नई मेडिकल सीटों का सृजन करेगी।

निजी क्षेत्र के साथ सहयोग

निर्मला सीतारमण ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए निजी क्षेत्र के साथ सहयोग किया जाएगा। परमाणु ऊर्जा मिशन की व्यवस्था भी की जाएगी।

स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने का कहा कि सरकार स्वच्छ प्रौद्योगिकी विनिर्माण को समर्थन देने के लिए मिशन शुरू करेगी। सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी भी प्रदान की जाएगी।

एयरपोर्ट की सुविधा दी जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। ये पटना और बिहटा के अलावा होंगे।

गिग वर्कर्स के लिए किए बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए। एक करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। साथ ही इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी होगा।

बुद्ध सर्किट पर जोर देगी

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पयर्टन को बढ़ाने के लिए बुद्ध सर्किट पर जोर देगी। बोध गया को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी भी दी गई है।

100 एफडीआई की मंजूरी

निर्मला सीतारमण ने इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 एफडीआई की मंजूरी देने का ऐलान भी किया है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाएगी।

पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में शीर्ष 50 पर्यटक स्थलों का विकास करेगी। सरकार होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण प्रदान करेगी। जिससे यात्रा में आसानी होगी और पर्यटन स्थलों तक कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में भारत में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे

बता दे कि बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई। सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार होगा। जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे। छह जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी।

जन विश्वास विधेयक 2.0 लाया जाएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नियमों को तकनीकी बदलाव के अनुरूप होना चाहिए। इसलिए हम पुराने कानूनों के तहत बनाए गए मानदंडों को अपडेट करेंगे। 100 से अधिक अपराधों को अपराधमुक्त करने के लिए जन विश्वास विधेयक 2.0 लाया जाएगा।

इलेक्ट्रिक कार होगी सस्ती

सरकार ने 82 सामानों में से सेस हटा दिया है। मोबाइल और टीवी सस्ते होंगे। इलेक्ट्रिक कार सस्ती होगी। कपड़े भी होंगे सस्ते, लेदर का सामान सस्ता होगा।

बीसीडी की छूट जारी रखेगी

सरकार ने कोबाल्ट उत्पाद एलईडी जिंक लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क में छूट दी है। सरकार इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर मूल सीमा शुल्क को दस प्रतिशत से बढ़ाकर बीस प्रतिशत करेगी। सरकार आने वाले 10 वर्षों तक जहाजों के निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल घटकों पर बीसीडी की छूट जारी रखेगी।

12 लाख तक टैक्स फ्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है कि 12 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री होगो।

एक लाख रुपये की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स राहत का ऐलान किया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स कटौती की सीमा 50 हजार से दोगुनी होकर एक लाख रुपये की जाएगी।

मौजूदा बिल से आधा होगा

निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नया इनकम टैक्स बिल मौजूदा बिल से आधा होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुधार गंतव्य नहीं हैं बल्कि हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए सुशासन हासिल करने का साधन हैं।

एक साल तक बढ़ाया जा सकता

बता दे कि व्यापार सुविधा के लिए कस्टम एक्ट के तहत प्रोविजनल मूल्यांकन को अंतिम रूप देने के लिए दो साल की समय सीमा तय की जाएगी। जिसे एक साल तक बढ़ाया जा सकता है।

निवेश को बढ़ावा देगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी करदाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए बोर्ड भर में स्लैब और दरें बदली जा रही हैं। सरकार मध्यम वर्ग के टैक्स को काफी हद तक कम करने और उनके हाथों में अधिक पैसा छोड़ने के लिए नई संरचना घरेलू खपत बचत और निवेश को बढ़ावा देगी। वहीं छोटे धर्मार्थ ट्रस्टों और संस्थानों की पंजीकरण अवधि को पांच साल से बढ़ाकर दस साल किया जाएगा।

कोई भी टैक्‍स नहीं लगेंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स नहीं लगेंगा। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इसके पहले सात लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था। वहीं स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। बता दे कि अब 24 लाख की आय पर तीस फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15 से 20 लाख की आय पर बीस फीसदी का टैक्‍स होगा। वहीं आठ से 12 लाख की आय पर दस आयकर होगा।

बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुल 1 घंटे 15 मिनट का बजट भाषण दिया है। जिसमें उनके द्वारा तमाम योजनाओं कि घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, शरीफुल ही निकला सैफ का हमलावर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें