हिन्दू-मुस्लिम एकता पर बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, बोले – ‘हमारे बाबा और आपके बाबा भाई…’
महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में पोक्सो एक्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण भूषण शरण सिंह आज पूरी तरह चुनावी तेवर में दिखाई पड़े। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में बर्बट गाँव में अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल देते हुए कहा कि देश की आजादी में हिंदू और मुसलमान दोनों ने मिलकर अपनी प्राण की आहुति दी।
उन्होंने कहा कि न जाने कितने हिंदू और मुसलमान देश को आजाद कराने के लिए शहीद हो गए, जिसके बाद 1947 में देश आजाद हुआ और देश का बंटवारा हुआ और दूसरा देश पाकिस्तान बना, जहाँ बहुत सारे मुस्लिम पाकिस्तान चले गए लेकिन बहुत सारे मुस्लिम जिन्हें अपनी मिट्टी और अपने वतन भारत से प्यार था वह अपने ही देश में रह गए लेकिन वे पाकिस्तान जाना कबूल नहीं किया।
साथ ही बृजभूषण भूषण सिंह ने कहा कि आपके बाबा और हमारे बाबा भाई थे, अगर यही इतना आपस में भाईचारा आ जाएगा तो देश की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी और जो भी हिंदू और मुस्लिम की राजनीति की बात करते हैं तो वह कहीं ना कहीं गलत है कहीं ना कहीं गलत होंगे।
वहीं बीजेपी सांसद ने कहा किसी के पास कोई फार्मूला नहीं है कि 25 करोड़ मुसलमानों को ले जाकर कहीं बसा दें, अगर मुसलमानों को कहीं ले जाकर अलग बसाने का कोई फार्मूला नहीं है तो वही किसी के पास यह भी फार्मूला नहीं है हिंदुओं को जाकर कहीं और बसा दें, इसलिए हम सब लोगों को मिलकर रहना चाहिए।