Punjab : ANTF ने नाम पर लाखों की रिश्वत मांगी, केस दर्ज
Bribe Case in Patiala : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के दौरान बीनू वर्मा निवासी धूरी, जिला संगरूर के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुवार को पटियाला में राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह केस पटियाला जिले के गांव रोहटी के निवासी अमनदीप उर्फ कालू द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) पटियाला का एक कर्मचारी उसे झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहा है। इस केस में बीनू वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और कहा कि ANTF के कर्मचारियों से उसकी जान-पहचान होने के कारण वह उसकी मदद कर सकता है।
ANTF के पुलिस कर्मचारी की ओर से 7 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी लेकिन सौदा 5 लाख में तय हुआ था। शिकायतकर्ता ने बीनू वर्मा के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और इसे सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।
उन्होंने आगे बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान लगाए गए आरोप सही पाए गए और उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा है और आगे की जांच में ANTF के कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पीलीभीत : पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद तो पीड़िता ने खा लिया जहर, मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप