दिल्ली में PM मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जुड़ेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए

Booth Worker Dialogue : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी दिल्ली में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी के ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि चुनावों से पहले राजनीतिक दलों ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं। भाजपा ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है। बताते चलें कि बीजेपी शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी कर चुकी है। इसमें कई वादे किए गए थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता चहल ने बताया है कि पीएम मोदी 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इस कार्यक्रम का नाम मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद का नाम दिया गया है।
256 मंडलों से बूथ कार्यकर्ता
आपको बता दें कि 13033 बूथों के कार्यकर्ता वीडियो कॉल से जुड़ेंगे। 256 मंडलों से बूथ कार्यकर्ता जुड़ेंगे। इस दौरान प्रदेश के नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी। ऐसे में बीजेपी भी तैयारी कर रही है। पार्टियों के बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं। बताते चलें कि दिल्ली में विधानसभा की 90 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें IMD ने क्या कहा ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप