अतीक के वकील की गली में फेंका गया बम, क्या दहशत फैलाने की है साजिश?

अतीक-अशरफ

अतीक-अशरफ

Share

यूपी के प्रयागराज में कटरा गोबर गली में एक देसी बम फेंका गया है। आपको बता दें इस गली में माफिया अतीक अहमद के वकील का घर है। फिलहाल देसी बम से कोई नुकसान नही हुआ है। बताया जा रहा है कि यह बम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंका गया है।

आपको बता दें माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये हमला दोनो को मडिकल चेकअप ले जाते वक्त हुआ था। हमलावरों ने पत्रकार बनकर दोनों को गोलियों  से छल्ली कर दिया। फिलहाल तीनों आरोपी हिरासत में है। मीडिया और पुलिस  के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया।

बता दें  अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केज दर्ज हैं वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। हत्या के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है। पुलिस ने उस पर इनाम रखा है। अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं। CBI ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया और अब वो लखनऊ जेन में बंद है। अतीक के 2 नाबालिग बेटे भी है जिन्हें बाल सरंक्षण गृह भेज गयो दोनों ने  अतीक के जनाजे मे भी शिरकत की थी।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: प्रदेश में बढ़े कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटे में 476 नए मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *