Bollywood News: इस फिल्म में अनिल कपूर करना चाहते थे ‘खलनायक’ का रोल
Bollywood News: एनिमल’ स्टार अनिल कपूर को लेकर जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने जबरदस्त खुलासा किया। बता दें, फिल्म मेकर सुभाष अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन सुपर डुपर हिट फिल्म ‘खलनायक’ रही है। वहीं हाल ही में सुभाष घई ने फिल्म ‘खलनायक’ के विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने संजय दत्त की गिरफ्तारी और चोली के पीछे गाने पर मचे हंगामे पर Bollywood News भी बड़ा खुलासा किया है।
अनिल कपूर करना चाहते थे ये रोल
सूत्रों के मुताबिक एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में , सुभाष घई ने याद करते हुए बताया कि कैसे उस समय कुछ एक्टर फिल्म ‘खलनायक’ में मुख्य भूमिका निभाना चाहता था, लेकिन संजय दत्त ने निभाया और अपने रोल से लोगों का दिल जीत लिया।
You May Also Like
आगे उन्होंने ‘जब मार्केट में खबर आई कि मैं खलनायक बना रहा हूं तो कई हीरो ने मुझसे संपर्क किया क्योंकि वे फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे। अनिल कपूर आए और उन्होंने फिल्म करने में रुचि व्यक्त की। वह गंजा होने के लिए भी तैयार हो गए, लेकिन मैं संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम देना चाह रहा था और मैंने ऐसा ही किया।’
सुभाष घई ने खलनायक के विवाद पर तोड़ी चुप्पी
वहीं संजय दत्त स्टारर ‘खलनायक’ सुभाष घई के करियर की सबसे शानदार फिल्म रही है, लेकिन इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था। बता दें, कि संजय दत्त के जेल जाने से ‘चोली के पीछे क्या है’ तक हुए बवाल पर सुभाष घई ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘फिल्म में किए गए काम के कारण संजय को जेल हो गई।
सुभाष घई ने किया बड़ा खुलासा
‘खलनायक’ का वो गाना जो आज भी लोगों को बहुत अच्छे से याद है। ‘चोली के पीछे क्या है’ उस दौर का सबसे पॉपुलर गाना था। लेकिन इसके लिरिक्स पर काफी बवाल हुआ।
Hindi Khaber Appp: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर