Bollywood News: 55 साल के अक्षय 30 साल की मृणाल संग रोमांस, ट्रोल नेटिजेंस ने उठाए सवाल, बोले- ‘अपनी से आधी’

Share

Bollywood News: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म का नया गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ रिलीज हुआ है। वैलेंटाइन वीक के मौके पर रिलीज किए गए इस गाने में मृणाल ठाकुर संग अक्षय रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इनकी केमिस्ट्री देख फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए लेकिन वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। इस गाने में लोगों को अक्षय कुमार का अपने से 25 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करना पसंद नहीं आ रहा है।

‘सेल्फी’ फिल्म के रिलीज हुए नए गाने में अक्षय कमाल के नजर आ रहे हैं, तो वहीं मृणाल ठाकुर भी बिंदास नजर आ रही हैं। इनकी जोड़ी फैंस को तो पसंद आ रही है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल करते हुए बाप-बेटी की जोड़ी बता रहे हैं। इसके लिए सिर्फ अक्षय ही नहीं बल्कि मृणाल भी नेटिजेंस के निशाने पर हैं। कई लोगों को अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री स्क्रीन अच्छी नहीं लग रही है।

‘सेल्फी’ 24 फरवरी को रिलीज हो रही है
बता दें कि ‘सेल्फी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इनके साथ नुसरत भरूचा(Nusrat Bharucha), डायना पेंटी भी हैं। मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *