पश्चिम बंगाल : कोयला खदान में विस्फोट, सात मजदूरों की मौत

Blast in coal mine
Share

Blast in coal mine : पश्चिम बंगाल से लापरवाही के कारण हुए एक हादसे की दर्दनाक ख़बर सामने आई है. यहां एक कोयला खदान में विस्फोट होने से सात मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं अन्य मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका है. बताया गया कि घटना के बाद खदान के उच्चाधिकारी मौके से भाग गए. वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बीरभूम की घटना

घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम की है. यहां सोमवार सुबह खोइराशोल के बादुलिया में गंगारामचक कोयला घटना में यह घटना हुई है. बताया गया कि अभी तक इसमें सात मजदूरों की मौत की सूचना है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार सोमवार सुबह खदान से कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया था. इस दौरान यह ध्यान नहीं दिया गया कि पहले से ही वहां अंदर मजदूर काम कर रहे हैं. इसी लापरवाही के चलते मजदूरों की मौत हुई है.

पुलिस बल की भी तैनाती

वहीं बताया गया कि खदान में और मजदूरों के भी फंसे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य जारी है.वही खदान के अधिकारी मौके से भाग गए. घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. लोगों में गुस्सा है. इस कारण काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. पुलिस के अनुसार सभी को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.

यह भी पढ़ें : यूपी के किसानों में बढ़ा केले की खेती का क्रेज, पूर्वांचल, अवध के कई जिलों में परंपरागत फसलों का विकल्प बना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *