काला हिरण शिकार मामलाः चेनारी थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, निलंबित

चेनारी थाना।
विगत 15 सितंबर को रोहतास वन क्षेत्र में हुए एक काले हिरण के शिकार मामले में संज्ञान लेते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि 15 सितंबर को कुछ लोगों द्वारा रोहतास वन क्षेत्र में एक काले हिरण का शिकार किया गया था। जिसमें चेनारी थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही थी। इसको लेकर सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार से पूरे मामले की जांच कराईं गई तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार को निलंबित करते हुए उन्हें पुलिस केंद्र वापस बुला लिया गया है।
वन विभाग की टीम ने की थी कार्रवाई
काले हिरण शिकार मामले में वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो उसने एक टीम को भेज कर काले हिरण के मांस व सींघ के साथ चेनारी थाना परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम चेनारी थानाध्यक्ष को भी अपने साथ लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की गई। मामले में रोहतास पुलिस की संलिप्तता सामने आने पर एसपी विनीत कुमार ने भी पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने अब चेनारी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
शराब कांड में बघैला एसएचओ भी निलंबित
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने न्यायालय के रिपोर्ट के आधार पर शराब कांड में आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के कारण बघैला एसएचओ नेहा कुमारी को भी निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र वापस बुला लिया है।
रिपोर्ट: अमित कुमार, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: पैर पसार रहा डेंगू, पिछले 24 घंटे में मिले 371 नए मरीज