पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर BJP ने साधा निशाना- ‘कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा…’

amit shah/ smriti irani
केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में देश के दिग्गज नेता शामिल होंगे। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल हो रहें हैं। ऐसे में बीजेपी और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। जहां एक तरफ राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा ने कहा इस बैठक से ये साफ है कि कांग्रेस बीजेपी को अकेले नहीं हरा सकती है।
2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीट जीतेंगे- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की बैठक पर कहा कि आज पटना में फोटो सत्र चल रहा है। वे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी नेताओं से कहना चाहता हूं कि कितना भी साथ हो लो आपकी एकता संभव नहीं है। अगर एकता संभव हो भी गई तब भी कोई फायदा नहीं है। साल 2024 में मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का विपक्ष पर निशाना
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकारों से कहा कि यह बेहद हास्यपद है कि कांग्रेस की छत्रछाया में कुछ ऐसे नेता एकत्र हो रहे हैं, जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की हत्या का नजारा देखा था। यह हास्यपद है कि वो लोग एकजुट होंगे, जो राष्ट्र को यह संकेत देना चाहते हैं कि उनकी स्वयं की क्षमता पीएम मोदी के आगे विफल है।
ये भी पढ़े:विपक्ष की बैठक से पहले BJP का तंज, असली दूल्हा कौन?