स्वामी प्रसाद के बगावत का BJP ने इस तरह से दिया जवाब, फिर से OBC पर खेला दांव

OBC पर खेला दांव
Share

लखनऊ: बीजेपी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची (UP BJP Candidates List) जारी कर दी है।

भाजपा ने फिर से OBC पर खेला दांव?

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूपी के पहले चरण में 58 सीटों पर वोट होंगे। गोरखपुर शहर से यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से पार्टी उम्‍मीदवार होंगे।

107 सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट।

63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया।

20 जगहों पर उम्मीदवार बदले गये।

21 नये उम्मीदवारों को टिकट दिया।

नये उम्मीदवारों में महिला, युवा व डॉक्टर हुए शामिल।

44 OBC, 19 SC को टिकट, पहली लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट।

बीजेपी की टिकट में सामान्य वर्ग को दिया गया प्रतिनिधित्व- 43

यहां जानें भाजपा ने अपनी लिस्ट में किन-किन जातियों को दिया है टिकट?

ठाकुर -18
ब्राह्मण – 10
वैश्य    -08
पंजाबी – 03
त्यागी  – 02
कायस्थ- 02

ओबीसी प्रतिनिधित्व – 44

जाट -16
गुर्जर- 7
लोधी -6
सैनी – 5
साक्य- 2
कश्यप – 1
खडागबंशी- 1
मौर्य- 1
कुर्मी- 1
कुशवाह- 1
निषाद – 1

प्रजापति
यादव

अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व 19

जाटव- 13
बाल्मीकि-2
बंजारा- 1
धोबी- 1
पासी- 1
सोनकर- 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *