हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या

बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या
BJP Leader Shot Dead : होली पर हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हरियाणा के सोनीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात बीजेपी के एक नेता के घर में मातम छा गया। बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की रात करीब साढ़े नौ बजे जवाहर गांव में हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सुरेंद्र पर एक के बाद एक लगातार तीन गोलियाँ चलाई। इस वजह से बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
पड़ोसी से विवाद चल रहा था
पुलिस ने बताया कि जमीन से जुड़े विवाद को लेकर सुरेंद्र का उनके पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने होली की रात को सुरेंद्र पर तीन राउंड फायरिंग करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वहीं रात को करीब नौ बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो पड़ोसी ने पिस्टल से सुरेंद्र जवाहरा पर फायरिंग कर दी।
तीन गोली लगने से मौत
जान बचाने के लिए सुरेंद्र जवाहरा एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन गोली लगने से मौत गई। सुरेंद्र जवाहरा का शव गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप