Loksabha Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं सूची, नवनीत राणा पर जताया भरोसा

BJP Candidate List

BJP Candidate List

Share

BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इससे पहले बीजेपी छह सूची जारी कर चुकी है।

इस लिस्ट में बीजेपी ने अमरावती सीट से एक उम्मीदवार की घोषणा की हैं. बता दें कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को बीजेपी ने टिकट दिया है. अब वह बीजेपी के चुनाव चिह्न पर लोकसभा चुनाव में उतरेंगी.

वहीं कर्नाटक के चित्रदुर्ग(एससी) सीट से गोविंद करजोल को उम्मीदवार बनाया है. बात अगर नवनीत राणा की करें तो वह वर्तमान में भी सांसद ने उन्होंने 2019 में शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराया था। वह पहले से ही बीजेपी सपोर्टर रहीं हैं। इस बार बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है.

बता दें कि नवनीत राणा तब ज्यादा सुर्खियों में आईं जब उन्होंने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की चेतावनी दी. यह मामला अप्रैल 2022 का है. इसके बाद उन्हें और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उन पर दो समूहों में वैमनस्य पैदा करवाने के भी आरोप लगते रहे हैं.

इस तरह बीजेपी ने अब तक अपने 407 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इन सूची पर एक निगाह डालें तो पता लगता है कि बीजेपी ने 101 सांसदों का टिकट काटा है। बीजेपी बदलाव की रणनीति पर काम करने से नहीं हिचक रही है.

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव का पूर्णियां प्रेम: ‘दुनियां छोड़ दूंगा…पूर्णियां नहीं छोड़ूंगा, लालू यादव सम्मानित नेता’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें