BIHAR: पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा

घटना की जानकारी देते थाना प्रभारी।
समस्तीपुर में पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की जान ले ली। आनन-फानन में स्थानीय लोग खून से लथपथ महिला को अस्पताल ले गए। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। घटना से गुस्साए लोग आरोपी की जान लेने पर तुले थे लेकिन पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझा कर आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
आठ साल पहले हुई थी शादी, क्लेश से परेशान थी विवाहिता
8 साल पहले पूसा थाना क्षेत्र के वैनी निवासी मुकेश कुमार के साथ निकसपुर पंचायत के वार्ड संख्या-11 की कोमल कुमारी की शादी हुई। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा किसी न किसी बात पर क्लेश किया जाता था। इससे कुपित कोमल अक्सर अपने मायके में रहती। सोमवार को अचानक मुकेश कुमार अपने ससुराल आया। इस दौरान वहां विवाद होने पर उसने चाकू से अपनी पत्नी पर वार कर दिया। हमले में कोमल की जान चली गई। बेटी को बचाने आई बेटी की मां को भी उसने नहीं बख्शा। घटना में कोमल की बहन को भी चोटें आईं। घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और भीड़ आरोपी मुकेश को जान से मारने पर उतारू हो गई। इस दौरान पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को अपने कब्जे में लिया।
रिपोर्टः संतोष कुमार ठाकुर, संवाददाता, समस्तीपुर बिहार
ये भी पढ़ें:छात्र के सिर पर कुदाल से वार, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा