शाहनवाज आलम ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया, कहा- बिहार में महागठबंधन एकजुट है

Bihar :

Bihar : शाहनवाज आलम ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया, कहा- बिहार में महागठबंधन एकजुट है

Share

Bihar : कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा बताया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिहार में एकजुट है हम मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना आगमन पर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बताया है। शाहनवाज आलम के बयान से उत्साहित आरजेडी ने एनडीए को घेरना शुरू कर दिया है।

तेजस्वी ही महागठबंधन का चेहरा हैं

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने तो स्वीकार कर लिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन के नेता हैं, चेहरा हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है, वही सीएम बनेंगे। मैं जेडीयू को खुली चुनौती देता हूं कि वह बीजेपी से ऐलान करवाए कि एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।

बीजेपी कभी भी नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी

आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी कभी भी नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मानेगी ना ही सीएम बनाएगी। जो महाराष्ट्र में शिंदे के साथ हुआ वही नीतीश कुमार के साथ होने वाला है। बीजेपी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की बात करती है लेकिन चुनाव के बाद क्या सीएम बनाएगी नेता मानेगी? इस पर बीजेपी चुप्पी साध लेती है क्योंकि बीजेपी अलग रणनीति पर काम कर रही है।

हमारे गठबंधन में नेता नीति और नीयत भी है- मृत्युंजय तिवारी

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की बिहार में सरकार बनेगी। हमारे गठबंधन में नेता नीति और नीयत भी है।

तेजस्वी ने जनता का विश्वास हासिल कर लिया

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन सरकार में 17 महीने के कार्यकाल में बतौर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जनता का विश्वास हासिल कर लिया। कांग्रेस पार्टी को स्वीकार करना ही था कि तेजस्वी ही चेहरा हैं। बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी को अपना सीएम बिहार के विकास उत्थान के लिए मान चुकी है। 2020 में भी तेजस्वी मुख्यमंत्री का चेहरा थे इस बार भी रहेंगे।

महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा

वहीं कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा है कि तेजस्वी महागठबंधन का चेहरा हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। महागठबंधन बिहार में एकजुट है और मजबूती से मिलकर साथ चुनाव लड़ेंगे। यह तय है इस बार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार जा रही है एनडीए सरकार नहीं बना पाएगी।

यह भी पढ़ें : सरकार बजट के आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े दे : अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *