Bihar: अमित शाह के बयान पर भड़के राजद अध्यक्ष लालू यादव, कही ये बात

Bihar
Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विवादास्पद बयान दिया है। भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान की बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने नाराजगी दिखाई।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत जारी है। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। लालू प्रसाद यादव ने कहा उनके बयान को हमने सुना है, यह घृणा कार्य है। उन्हें फ़ौरन इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान से पहले बुधवार को कमान उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने संभाल रखी थी। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस मुद्दे पर अपने अंदाज में अपनी बात लिख रही थीं। अब लालू यादव का बयान आने के बाद बिहार की राजनीति में भी गरमाहट दिखने लगी है।
आपलोग राजनीतिक अपराधी हैं
लालू प्रसाद यादव के बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जब विपक्ष को आईना दिखाया तो कुछ लोग तिलमिला गए हैं। उन्होंने लालू प्रसाद को राजनीति का जोकर तक कह दिया। कहा कि आपलोग दलितों के हत्यारे हैं। कुर्सी के आप चरण वंदना कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सच्चाई कही। आपलोगों ने बाबा साहब को हराने के काम किए। आपलोग राजनीतिक अपराधी हैं।
सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता
संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसके पहले क्या कहा और इसे किस संदर्भ में बोलते हुए आगे क्या कहते रहे, उसकी जगह सिर्फ यही कुछ पंक्तियां वायरल हो रही हैं। इससे देश से लेकर प्रदेश तक राजनीति गरमाई हुई है। राजद ने कई जगहो पर इसका विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें : Punjab : डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित, पंजाब पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं के बारे में की बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप