बिहार में आरजेडी को मिलने वाला है नया प्रदेश अध्यक्ष, लालू यादव ने बुलाई बड़ी बैठक

Bihar
Bihar: आरजेडी के एक बड़े नेता ने बताया कि पार्टी अब नए नेतृत्व पर विचार कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी अपने वोट बैंक समीकरण को ध्यान में रखेगी।
आरजेडी के बिहार नेतृत्व को बदलने की सुगबुगाहट अब तेज हो गई है। चर्चा है कि इस साल विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी किसी नए नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरेगी। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी को बुलाई है। इसमें आरजेडी के सांगठनिक चुनाव को लेकर फैसले लिए जाएंगे।
प्रदेश नेतृत्व बदलने की सुगबुगाहट तेज
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पद छोड़ सकते हैं। जगदानंद सिंह की जगह किसी अन्य नेता को बिहार में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। जगदानंद सिंह पहले से ही स्वास्थ्य कारणों से अध्यक्ष पद से मुक्ति चाह रहे हैं। इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में राजद में प्रदेश नेतृत्व बदलने की सुगबुगाहट तेज है।
इतनी आसान भी नहीं
आरजेडी के एक नेता का भी मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष सिंह का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा है। ऐसे में पार्टी अब नए नेतृत्व पर विचार कर रही है कहा जा रहा है कि राजद नेतृत्व बिहार इकाई की कमान किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाह रहा है, जो उसके परंपरागत सामाजिक समीकरण को एकजुट रखते हुए अपेक्षित जाति, वर्ग को भी जोड़ सके। वैसे, बिहार इकाई के अध्यक्ष की खोज इतनी आसान भी नहीं है।
मंथन भी शुरू कर दिया
प्रदेश अध्यक्ष के लिए ऐसे व्यक्ति का ही चुनाव होगा जो न केवल लालू यादव का प्रिय हो बल्कि उसका समर्थन तेजस्वी यादव भी करें। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी अपने उत्तराधिकारी के चयन में महत्वपूर्ण राय रखेंगे कहा तो जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसको लेकर मंथन भी शुरू कर दिया है।
फॉर्मूले को भी नजर रहेगी
आरजेडी जहां प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अपने वोट बैंक माय (मुस्लिम, यादव) समीकरण को ध्यान में रखेगी, वहीं तेजस्वी यादव के ए टू जेड फॉर्मूले को भी नजर रहेगी। हालाकि आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज है और माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें : पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 5 की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप