Bihar : लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान, “मुझे मारना है तो मार दो”
Bihar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर कहा कि मेरा तो साफ मानना है, जिसे मारना है, एक लाख बार मार ले. मैं, किसी से नहीं डरता।
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार भी वह 24 घंटे के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में मेरी जो जिम्मेदारी थी, उसे मैंने पूरा किया। हमने वहां एक अच्छी सरकार बनाई है, अब हमारी जिम्मेदारी बिहार की है, उन्होंने कहा कि हमने झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को खत्म कर दिया। अब हम उन्हें बिहार भी समाप्त कर देंगे।
पप्पू यादव डर का नाम है क्या?
वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों को लेकर एक सवाल के जवाब में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘मेरा तो साफ है, जिसे मारना है, एक लाख बार मार ले। पप्पू यादव डर का नाम है क्या?
दरअसल, लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने रविवार को वीडियो जारी कर अगले पांच से 6 दिन में पप्पू यादव की हत्या करने की चेतावनी दी है। इसके पहले पप्पू यादव को शनिवार को भी धमकी भरे मैसेज मिले थे। इसमें पप्पू यादव को 24 घंटे की मोहलत दी गई थी।
समझाने के लिए कहा गया
सूत्रों के से मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव को उस वक्त धमकी दी गई, जब वह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ एक कार्यक्रम में थे। धमकी देने वाले का चेहरा वीडियो में साफ दिख रहा है, यह वीडियो दिल्ली पुलिस को भी भेज दिया गया है।
कॉलर ने कहा है कि मुझे पूर्णिया के सांसद को समझाने के लिए कहा गया है। सांसद पप्पू यादव की बेहतरी इसी में है कि वो लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले। वरना एक सप्ताह के भीतर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इस घटना की जानकारी पप्पू यादव ने बिहार पुलिस को मुहैया करा दी है।
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप