Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक के खिलाफ आज बिहार विधानसभा में पेश होगा बिल
Bihar Paper Leak Law: बिहार में विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेपर लीक और धांधली के खिलाफ बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में पेपर लीक और धांधली के खिलाफ विधेयक पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इस विधेयक को बुधवार 24 जुलाई को विधानसभा में पेश किया जाएगा. जिसमें पेपर लीक में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं.
Bihar Paper Leak Law: जानकारी के अनुसार, पेपर लीक और धांधली पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार आज विधानसभा में बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 पेश करेगी. पारित किए जाने वाले इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि पेपर लीक या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने वाले इस कानून के तहत दोषी माने जाएंगे. जिन्हें 10 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से राहुल गांधी करेंगे मुलाकात, संसद भवन में होगी बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप