तेजस्वी यादव ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Bihar News
Bihar News : तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस हिसाब से नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार यानी पांच फरवरी की सुबह बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जब तेजस्वी यादव बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया।
जनता की सेवा में लगना चाहिए
तेजस्वी यादव ने कहा मधुबनी में जो घटना हुई है वो बेहद ही दर्दनाक है। पुलिस-प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए जनता की रक्षा में लगना चाहिए ऐसा कोई भी दिन नहीं है जिस दिन बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं। जिस हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है जिस तरह से एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है बिहार में कुछ लोग तो ऐसी मानसिकता के थे ही लेकिन पुलिस में भी कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है।
कानून अपने हिसाब से चलना चाहिए
मधुबनी की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा उस डीएसपी पर कार्रवाई नहीं की गई। ट्रेनी डीएसपी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरीके से कानून को हाथ में लेने का काम किसी का नहीं होना चाहिए चाहे आम नागरिक हो पुलिस हो कोई नेता हो या मंत्री हो। कानून अपने हिसाब से चलना चाहिए।
सुपर सीएम कोई है तो डीके
सीएम पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस हिसाब से नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं हम सब लोगों को बिहार की चिंता हो रही है। चिंता हो रही है कि बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है मुख्यमंत्री का मौन मुख्यमंत्री की हरकतें मुख्यमंत्री के बयान जिस तरीके से प्रतिदिन आता है लोगों का विश्वास जो है वो खो चुके हैं। कहीं पेपर लीक हो रहा है कहीं रेप हो रहा है कहीं गोलियां चल रही हैं। आज एनके सीएम नहीं हैं सुपर सीएम कोई है तो डीके है।
जिसने काम किया है उसको वोट दें : तेजस्वी यादव
वहीं दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि हम तो लोगों को यही कहेंगे जिसने काम किया है उसको वोट दें। जिन लोगों ने केवल झगड़ा-झंझट और नफरत फैलाई है उसको सबक सिखाएं। राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं तो इस पर तेजस्वी ने कहा कि हां उनका अपना कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें : अंजलि दमानिया ने धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपये के धांधली के लगाए आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप