Bihar News : जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हुई मौत, SIT कर रही जांच
Bihar News : जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों ने ही अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। स्थानीय चौकीदार और पंचायत बीट पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की हालात नाजुक है। उन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि एसआइटी जांच करेगी, जो एएसपी के नेतृत्व में बनी है। जांच दल का गठन किया गया है। मद्य निषेध इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी हैं। उनके नेतृत्व में टीम बनी है। टीम निकल गई है। सिवान और सारण में मामला सामने आया है। जांच टीम हादसे में पीड़ित लोगों से बात करेगी। इसके साथ ही पुलिस ने अस्पताल में पीड़ित लोगों से बात की और पूछताछ की।
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जानकारी मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों की एक टीम तुर अधिकारियों की एक टीम तुरंत इलाके में भेजी गई और 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई।
ऐसा बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने मंगलवार को जहरीली शराब पी। इसके बाद तबीयत खराब हो गई। मौत हुई है ये दुखद है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे है. बिहार मंत्री के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि आरोपी पर सख्त करवाई होगी, कोई भी आरोपी बख्सा नहीं जाएगा. किसी कीमत पर शराबबंदी लागू रहेगी. हम कोई भी आरोपी बख्सा नहीं जाएगा. किसी कीमत पर शराबबंदी लागू रहेगी. हमे लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप