Advertisement

Bihar News: दूल्हे ने शादी में मांगा खून, कारण जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

Bihar News: blood donation camp in marriage in aurangabad in hindi
Share
Advertisement

Bihar News: दहेज भारतीय समाज की उन बुराइंयों में से एक है जिसने कई परिवारों को बरबाद कर दिया है। दहेज के लिए लड़के और उसके परिवार वालों को कोसने वाले तो बहुत मिलते हैं लेकिन, Bihar के औरंगाबाद में दूल्हे ने शादी में एक ऐसी मांग की जिसकी चर्चा दूर दूर तक हो रही है। क्या है वो मांग आइए जानते हैं।

Advertisement

Bihar News: आप मुझे खून दो… फिर लाऊंगा बारात

औरंगाबाद में हुई शादी की दूर दूर तक चर्चा हो रही है। सोमवार (22 जनवरी) की रात हसपुरा के अनीश और आरा के सिमरन ने एक दूसरे को जयमाला डालकर दांपत्य जीवन में प्रवेश किया। लेकिन शादी से पहले दूल्हे अनीश ने शादी में खून की मांग की थी। दूल्हे ने शादी से पहले ही लड़कीवालों से कह दिया था कि आप मुझे खून दो, फिर मैं आपके घर बारात लाऊंगा। बता दें कि यहां खून देने का मतलब रक्तदान से था।

Bihar News: रक्तवीर के नाम से जाने जाते हैं अनीश

बताया जाता है कि अनीश को उनके इलाके में रक्तवीर के रूप में जाना जाता है। अनीश की कोशिश रहती है कि हर अवसर पर रक्तदान कराकर उस अवसर को खास बनाया जाए। दुल्हन यानि सिमरन के घरवालों ने खुशी खुशी दूल्हे की इस मांग को स्वीकार किया।  शादी के कार्ड में भी शगुन के तौर पर ब्लड डोनेट करने की अपील की गई थी। इसके बाद न सिर्फ शादी हुई बल्कि बारातियों ने जमकर रक्तदान भी किया है। 

डॉ. राकेश रंजन ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

इसके लिए पटना के एक ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ. राकेश रंजन ने ब्लड डोनेट करने का कैंप लगाया था। उनके इस कदम से 70 यूनिट से भी ज्यादा रक्त पटना के ब्लड बैंक को डोनेट किया गया। डॉक्टर राकेश ने कहा कि उन्होंने जीवन में पहली बार ऐसा कैंप लगाया है। अनीश के इस कदम की दूर दूर तक चर्चा तो हो ही रही है। साथ ही लोग उनकी शादी की मिसाल भी दे रहें है।

ये भी पढ़ें- Bharat Ratna Karpoori Thakur: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले पर बड़े नेताओं ने दी प्रतिक्रिया,जानें किसने क्या कहा

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *