Baba Siddique Death : ‘Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार…’, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले पप्पू यादव
Baba Siddique Death : तीन शूटरों ने बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक शूटर की तलाश जारी है। इसी पर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की इसका शर्मनाक प्रमाण है। आगे कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज. Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है। बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की इसका शर्मनाक प्रमाण है। उन्होंने आगे लिखा बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख़ वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है।
बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल जैसे ही मुंबई में शाम हुई। गोलियों की आवाज से पूरा बांद्रा गूंज उठा। दशहरा का त्योहार था। लोग दशहरा मना रहे थे। बाबा सिद्दीकी शाम को दफ्तर में मौजूद थे। 9 :30 के आस – पास वह दफ्तर से निकलते हैं। तीन शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोली चला दी। 6 राउंड फायरिंग की गई। मुंबई पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची।
इस मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा फरार है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक शूटर यूपी का है। दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है।
संजू के तूफानी शतक, कप्तान सूर्या की शानदार पारी के दम भारतीय टीम ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप