नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह, स्वामीनाथन को भारत रत्न, भाजपा किसान मोर्चा ने बांटी मिठाई
Bihar News:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, भारत में हरित क्रांति के प्रणेता एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारत रत्न’ दिये जाने की घोषणा से भाजपा में खुशी की लहर है। इस खुशी में बिहार ( Bihar News ) के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में ढोल-नगाड़ों के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
‘पीएम मोदी किसानों की चिंता करते हैं’
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा किसानों की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस को करना चाहिए था, वह काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं। वे कांग्रेस के शासन काल में देश में हरित क्रांति लाने वाले कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन एवं किसानों के नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देकर यह साबित कर दिए कि मोदी जी की कितनी चिंता करते हैं।
यह भी पढ़े:Bihar News: 10 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी अखिल भारतीय असैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता
आय को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार लगातार और निरंतर प्रयासरत है- किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार
इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार लगातार और निरंतर प्रयासरत है| उन्होंने दुनिया को बता दिया कि वे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की भी चिंता करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ चार जाति ही हैं। वे किसान, युवा, गरीब और महिला जाति है। आने वाले समय में भारत में जातिवाद स्वतः खत्म हो जाएगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेश कुमार, हितेन्द्र ठाकुर, दीपक कुमार, कृष्ण नन्दन मेहता, रीतेश कुमार, मोनू मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीएम ने भारत रत्न देकर दिया असली सम्मान
NDA की केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिंह राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देकर असली भारत को सम्मान दिया गया। जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह एवं कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा स्वागतयोग्य और अभिनदनीय फैसला है।
इस कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हम हार्दिक आभार प्रकट करते है। इस निर्णय से पूरा देश आज गौरान्वित है। तीनों महापुरुष को भारत रत्न से सम्मानित कर एनडीए सरकार ने सही मायनों में असली भारत को सम्मान देने का काम किया है।
हिमराज राम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह एवं कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन ने हमेशा किसानों के हित के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी। देश के अन्नदात्ताओ को मान और सम्मान दिलाने में इनकी भूमिका अनुकरणीय है।
यह दुर्भाग्य का विषय है कि काँग्रेस सरकार द्वारा इन महान विभूतियों को अब तक अनदेखा किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीनों जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न देने की घोषणा की थी। जिसकी मांग हमारे नेता नीतीश कुमार एंव हमारी पार्टी कई दशको से करती रही है।
बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. पी.वी. नरसिम्भा राव और कृषि वैज्ञानिक श्री एम. एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के ऐलान पर बहुत बहुत बधाई दी है। साथ हीं इसके लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप