Bihar Floor Test: JDU की मीटींग में नहीं शामिल हुए यह 5 विधायक, मोबाइल फोन स्विच ऑफ

Share

Bihar Floor Test

बिहार फ्लोर टेस्ट ( Bihar Floor Test ) से पहले एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार JDU विधायकों की बैठक में कुछ विधायक ऐसे हैं जो अब तक मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि  मंत्री विजय चौधरी के आवास पर चल रही जेडीयू की बैठक में अब तक 5 विधायक नहीं पहुंचे हैं।

यह विधायक नहीं हुए शामिल

इस बैठक में शामिल नहीं हुए विधायकों में डॉक्टर संजीव कुमार, विधायक बीमा भारती, विधायक मनोज यादव, विधायक दिलीप राय और विधायक सुदर्शन का नाम शामिल हैं। यह विधायक अब तक बैठक में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम बहुमत आसानी से पा लेंगे चिंता करने की बात नहीं है।

यह भी पढ़े:Bihar: साहित्यकार उषा किरण खान के निधन पर सीएम नीतीश ने की शोक संवेदना व्यक्त

बैठक में पहुंचे बिहार सीएम नीतीश यादव

इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश यादव शामिल हुए हैं उन्होनें मीटिंग में कहा कि हम सबको सदन में एकजुट रहना है. सभी को समय पर सदन में मौजूद रहना है. किसी भी तरह की उत्तेजना सदन में नहीं दिखानी है. सदन में आंकड़ा हमारे साथ है। सदन को नियम से चलने देंगे। सीएम ने कहा कि भरोसा है हम विश्वासमत हासिल करेंगे।

कल होगा फ्लोर टेस्ट

बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अभी खेला बाकी होने की बात कही थी. उसके बाद से बिहार में विधायकों के हॉर्स ट्रेडिंग के गणित को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है. ऐसे में जब सोमवार को सदन नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है उसके ठीक एक दिन पहले जेडीयू के 5 विधायकों का बैठक में नहीं पहुंचना कई सवाल खड़े करता है।

मनोज झा ने दी चुनौती

फ्लोर टेस्ट से पूर्व आरजेडी सांसद मनोज झा ने भी एनडीए को चुनौती देते हुए सदन में 122 का आंकड़ा पेश करने को कहा था. दरअसल आरजेडी सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को हटाकर दिखाएं. स्पीकर को हटाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. नीतीश कुमार पहले विधानसभा में यह नंबर तो लेकर आएं।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *