Bihar Crime: श्रीराम को चढ़ा करोड़ों का चढ़ावा, बजरंगबली के घर में हो गई चोरी

Bihar Crime: आज पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हाल ही में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूर्ण हुआ है। 23 जनवरी से मंदिर का दरवाजा भी अराध्या के दर्शन के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद लोगों की भक्ति देखने लायक थी। पूरा देश गणतंत्र दिवस और भगवान राम की भक्ति में लीन है तो वहीं दूसरी ओर बीती रात भगवान के घर में चोरी की बड़ी घटना हुई। मामला बभना गांव में है, जो नगर थाना क्षेत्र में है। जिस स्थान पर पिछली रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर के गेट का ताला तोड़कर तीन लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली जिसमें भगवान के मुकुट और अन्य सामान शामिल थे।
मंदिर में चोरी, पुजारी ने दी जानकारी
बता दें, ग्रामीणों जब सुबह इस बात की भनक लगी तोघटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। वहीं चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह गुरुवार 25 जनवरी की देर रात अयोध्या से लौटे थे। उन्हें पता नहीं था कि चोर मंदिर में रखे सामान और हनुमान के मुकुट को लेकर भाग जाएंगे। पुजारी ने बताया कि लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है।
पुलिस की लापरवाही आई सामने
मंदिर में चोरी होने के बाद वहाँ स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। मंदिर में चोरी की घटना के बाद से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी की घटना आम है। इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन भगवान के घर से चोरी की उम्मीद नहीं थी। वहीं ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने उसे थाना से छोड़ दिया। ग्रामीणों ने चोरी की घटना को लेकर गश्ती बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया, जिससे वे नाराज हो गए। पुलिस ने इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
ये भी पढ़ें- Bengaluru News: पिता का चढ़ा पारा, अपने ही बेटे को मौत के घाट उतारा
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर