Bihar Crime: बदमाशों ने एक अधिकारी को बेरहमी से पीटा, नीतीश के करीबी पर आरोप…

Bihar Crime Miscreants beat up officer, allegation against Nitish's close friend /bihar-news-lalu-yadav-close-aid-thrashed in hindi news
Share

Bihar Crime: बिहार में आए दिन क्राइम की ख़बरें साने आती ही रहती हैं। बिहार की राजधानी पटना में एक सरकारी अधिकारी को बदमाशों ने बेरहमी से पीट दिया, जिसकी वजह से उस अधिकारी को गंभीर चोटें भी आई हैं। पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है। मिली जानकारी में ये कहा गयी है कि आरोपी तनुज यादव है, जो आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का करीबी है। तो वहीं पीड़ित को गोपालगंज जिले का अरविंद कुमार सिंह बताया गया है।

इलाज के लिए पीड़ित को भेजा गया दिल्ली

बता दें, अरविंद गया जिले में राज्य सरकार में एक कार्यकारी अधिकारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद को आंखों के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट आईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तनुज यादव और उसके साथी अरविंद सिंह को बुरी तरह से पीटने के बाद भाग गए। अरविंद को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आनन फानन भेजा गया लेकिन स्थिति काफी गंभीर  थी जिसकी वजह से उन्हं बुधवार 17 दिसंबर को इलाज के लिए दिल्ली भेजा दिया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार के लिए छापेमारी

घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली तो फौरन पुलिस वहां पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच के बाद बाताया की दो पक्षों के बीच रोडरेज की घटना हुई थी शायद उसी का खुन्नस निकालने के लिए ये हमला किया गया है। इसके साथ ही दानापुर एसएसपी अभिनव धीमान ने कहा कि एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

BJP का आरोप

इस मामले को लेकर बीजेपी ने भी कहा कि बिहार में जंगलराज है। नीतीश कुमार पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने जीरो टॉलरेंस का दावा किया है। उसने कहा, “एक और सरकारी अधिकारी को आरजेडी के गुंडों ने फिर से पीटा है। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के निकट संबंधी हैं! नीतीश ने कभी अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का दावा किया था, लेकिन वह अब कहां है?

ये भी पढ़ें- Ayodhya: मुजफ्फरनगर से भेजा जा रहा 1000 किलो गुड़, प्राण प्रतिष्ठा में होगा उपयोग…

Follow us on- https://twitter.com/home

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *