Bihar : चिराग पासवान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कहा – ‘कई जिलों में देखने…’
Bihar : बिहार में कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके बाद चिराग पासवान ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में जिस तरीके से बाढ़ की वजह से विकराल परिस्थिति बनी है। जिसका असर बिहार के लगभग 12-13 जिलों में हुआ।
चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरीके से एक भयावह परिस्थिति हमारे राज्य के कई जिलों में देखने को मिली है ये बीते कई दशकों से ज्यादा भयावह है। पड़ोसी देश में जिस तरीके से बाढ़ की वजह से विकराल परिस्थिति बनी है। जिसका असर बिहार के लगभग 12-13 जिलों में हुआ इसी का संज्ञान लेने और मदद में तीव्रता दिलाने के उद्देश्य से हम कोसी के इलाके में थे। कल रात का प्रवास भी हमारा वहीं था।
‘हमारी पहली प्राथमिकता…’
चिराग पासवान ने कहा कि आज भी बाढ़ के प्रभावित इलाकों को हमने जायजा लिया। हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को निकालने की थी। अभी हमारी प्राथमिकता उन्हें राहत देने की है। खाने की दिक्कत को दूर करना और रहने की व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। बिहार के 16 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इसमें कम से कम 90 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। लगातार रेस्कूय ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने बॉक्सिंग चैंपियन गुरसीरत कौर को किया सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप