Bihar: भाजपा ने खेला बड़ा दांव, नीतीश को लग सकता है झटका
नई दिल्ली: बिहार का राजनीति में उठा-पटक रूकने का नाम नहीं ले रही। पू्र्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के जरिए भाजपा जदूय को झटका देने की तैयारी में थी। हालांकि, इससे पहले ही जदयू ने एनडीए से अलग होकर भाजपा को चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद से बिहार के समीकरण पूरी तरह से बदल चुके हैं। जदयू अब राजद के साथ है और बिहार में नई सरकार का गठन भी हो चुका है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी भी हार नहीं मानी है।
अब खबर है कि, आरसीपी सिंह का दांव विफल होने के बाद भाजपा जदयू को झटका देने की तैयारी है। वह राज्यसभा के उपसभापति और जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह पर अपना दांव खेल सकती है।
हरिवंश के इस्तीफे की चर्चा तेज
जदयू के भाजपा से अलग होने के बाद से इस खबर ने चर्चा पकड़ ली है कि क्या हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति के पद से इस्तीफा देंगे? दरअसल, हरिवंश को आठ अगस्त, 2018 को राज्यसभा का उपसभापति चुना गया था। उनके नाम का प्रस्ताव भाजपा ही लेकर आई थी और उन्हें कई दलों ने समर्थन भी दिया था। हालांकि, मौजूदा समीकरण को देखते हुए अटकलें हैं कि हरिवंश को लेकर जदयू और भाजपा के बीच तनातनी और बढ़ सकती है।