Bigg Boss OTT 3: जिगरी दोस्त लवकेश के बाहर होने पर भड़के एल्विश यादव, बिग बॉस पर साधा निशाना
Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले, अब यह खबर आई है कि दो कंटेस्टेंट्स का घर से एलिमिनेशन हो गया है और ये एलिमिनेशन बहुत ज्यादा शॉकिंग है। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से बेघर हो गए हैं। जिगरी दोस्त लवकेश कटारिया के बाहर होने पर बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के विनर एल्विश यादव शो के मेकर्स पर भड़क गए और काफी भला बुरा कहा है।
बता दें, एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के विनर थे। इस साल अनिल कपूर के बिग बॉस में एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया को बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने का मौका दिया गया। भले ही लव की सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन फॉलोइंग नहीं है, लेकिन एल्विश के तमाम फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे थे और यही वजह है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 का विनर माना जा रहा था। एल्विश भी अपने दोस्त के लिए जोरो-शोरों से वोटिंग अपील कर रहे थे, लेकिन अपने दोस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनाने का एल्विश का सपना अधूरा रह गया, क्योंकि लवकेश ग्रैंड फिनाले से पहले ही बिग बॉस से बाहर हो गए।
लवकेश के शो से बाहर होने की खबर भले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हो। लेकिन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अब तक इस बारे में कोई भी अपडेट नहीं दिखाया गया है। लवकेश के साथ अरमान मलिक भी शो से बाहर हो गए हैं। लेकिन इस तरह से फिनाले से पहले अपने दोस्त लवकेश के जाने से एल्विश यादव काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि मेकर्स ने लव के खिलाफ साजिश करते हुए उन्हें शो से से बाहर कर दिया है। इस बारे में पॉपुलर मिक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स यानी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एल्विश ने जियो सिनेमा पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: पीवी सिंधु की आसान जीत, पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में स्वप्निल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप