Paris Olympic 2024: पीवी सिंधु की आसान जीत, पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में स्वप्निल

PV Sindhu and Swapnil Kusale
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आज पांचवां दिन है और आज दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21.5, 21.10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 34 मिनट में जीता। इस तरह 29 साल सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले उन्होंने ग्रुप एम के पिछले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को हराया था।
पीवी सिंधु बना सकती है हैट्रिक
सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। अगर वह पेरिस ओलंपिक में पोडियम पर पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर वह पदकों की हैट्रिक पूरी करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
फाइनल में पहुंचे निशानेबाज स्वप्निल कुशाले
भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुशाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाया और सातवें स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड से शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में पहुंचे। स्वप्निल अब कल पदक के लिए दांव लगाते दिखेंगे। उनका फाइनल मुकाबला गुरुवार दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस स्पर्धा में तीन पोजिशन में शूटर्स को निशाना लगाना होता है। इनमें नीलिंग यानी झुककर/बैठकर, लेट कर और खड़े होकर निशाना लगाना होता है। इसी स्पर्धा में भारत के एक और शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह 11वें स्थान पर रहे। उनका स्कोर 589 का रहा।
ये भी पढ़ें: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या, इस्राइल पर लगा आरोप