Bigg Boss 18 : ‘ वो मेरे धर्म के…’ अब सेट के बाहर नजर आए कथावाचक अनिरूद्धाचार्य, हो रहे ट्रोल
Bigg Boss 18 : 6 अक्टूबर से बिग बॉस का 18 वां सीजन शुरू होने जा रहा है। आए दिन शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। बिग बॉस 18 के घर का वीडियो भी सामने आ चुका है। मेकर्स ने कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की झलक भी दिखा दी। इस बीच कथावाचक अनिरूद्धाचार्य भी शो के सेट पर नजर आएं।
Bigg Boss 18 के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले कथावाचकअनिरूद्धाचार्य का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बिग बॉस 18 के सेट के बाहर नजर आ रहे है। अंदाजा लगाया जा रहा कि वह भी शो का हिस्सा हो सकते है। अब कुछ लोग सवाल कर रहे है कि क्या वो शो का हिस्सा होंगे ? वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। दरअसल, कुछ समय पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें उन्होंने कहा था, उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
धर्म के खिलाफ बिग बॉस
अनिरूद्धाचार्य का एक पॉडकास्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने शो की चर्चा करते हुए कहा, ‘अभी मेरे पास बिग बॉस का ऑफर आया, मैंने ठुकरा दिया। मैं तो भीख मांगता हूं तब तो गौरी गोपाल में सेवा चलती है।‘ साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के स्टार्स के पान मसाला के विज्ञापन की आलोचना करते हुए कहा, ‘यदी मैं भीख मांगने वाला व्यक्ति करोड़ो का ऑफर छोड़ सकता हूं कि वो मेरे धर्म के खिलाफ है। आपका (बॉलीवुड स्टार्स) गुटखा बेचना सही है।‘
इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस को धर्म के खिलाफ बताया। कहा, ‘बिग बॉस के घर में गाली गलौज होती है। वहां मांस खाने वाले लोग रहते हैं, मेरा वहां जाना शोभा नहीं देता।‘
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप