Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा को किया Kiss, देखकर गौतम विग हुए आग बबूला

Bigg Boss 16
Share

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में हर एक दिन नया घमासान देखने को मिलता है। शो में आजकल लव एंगल बनने शुरु हो गए। शो का दूसरा हफ्ता होने वाला है। सौंदर्या शर्मा के साथ गौतम विग फ्लर्ट करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच कनेक्शन बनता हुआ दिख रहा है। अब आने वाले एपिसोड में शालीन भनोट और गौतम विग के बीच बहस हो जाएगी जब शालीन, सौंदर्या को किस कर लेते हैं। इस सीन के बाद शो में जंग छिड़ जाती है।

शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा को किया Kiss

अब शालीन की इस हरकत पर टीना दत्ता भी शालीन भनोट से नाराज दिखती हैं। ‘बिग बॉस 16‘ का नया प्रोमो जारी किया गया है। गुरुवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में देखेंगे कि शालीन, गौतम से बदला लेते हैं और सौंदर्या के गाल पर किस करते हैं। यह देखकर गौतम को अच्छा नहीं लगता और वह उनकी इस हरकत को चीप कहते हैं। गौतम के इस तरह कहने पर शालीन को अच्छा नहीं लगता और वह उनके पास जाकर कहते हैं, ‘ये चीप चीप क्या कर रहा है।‘ उसके बाद से ही दोनों की एक- दूसरे से लड़ाई हो जाती है।

गौतम हुए आग बबूला तो सौंदर्या का चढ़ा पारा

इस हरकत की वजह से जब शालीन और गौतम आपस में लड़ रहे होते हैं तो सौंदर्या गौतम के पास जाती हैं और उनका गुस्सा खत्म करने के लिए कहती हैं। वह कहती हैं कि वो अच्छे दोस्त की तरह हैं और ऐसा व्यवहार नहीं करे जैसे वो 10 साल से रिलेशनशिप में हैं। गौतम, सौंदर्या की बात को सुनने से मना कर देते हैं और अपनी बात पर अड़े रहते हैं कि शालीन ने जो किया वो चीप हरकत है। समझाने के बाद भी जब गौतम नहीं समझते तो सौंदर्या अपना आपा खो देती हैं और गुस्से में कहती हैं कि ‘तुम मेरे पति नहीं हो’। अब देखना ये होगा कि ये लव एंगल कब तक चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें