अखिलेश यादव ने लिया ‘अन्न संकल्प’, बोले- किसानों पर अत्याचार करने वालों को हराएंगे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर तीखा हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के इस आयोजन में मंच पर बैठे नेताओं ने हाथ में हाथ पकड़कर बीजेपी को यूपी की सत्ता से उखाड़ फेंकने की कसम खाई है, साथ ही कहा है उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं। हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता भाजपा को है। हमारा घोषणा पत्र भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आएगा।
किसानों पर अत्याचार करने वालों को हराएंगे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में –
किसानों को MSP की गारंटी शामिल करेगी।
गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान।
300 यूनिट फ़्री बिजली शामिल होगी।
किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन, बीमा-पेंशन।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर MSP, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याज़मुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा।