Advertisement

कब मिलेगी टमाटर सहित महंगी सब्जियों से राहत? RBI गवर्नर ने दिया जवाब

Share
Advertisement

देशभर की जनता महंगाई से परेशान है। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे, जहां देश के कुछ इलाकों में इसकी कीमतें 200-300 रुपये प्रति किलो हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हैं। इसको लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान सामने आया है।

Advertisement

दास ने कहा कि सब्जियों की कीमतों में जल्द कमी आने वाली है। सकल मुद्रास्फीति जून में बढ़ी। अब सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त में भी बढ़ने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में सब्जियों और चावल की कीमतों के कारण सकल मुद्रास्फीति बढ़ेगी, लेकिन आने वाले महीनों में ये कम हो जाएगी।

उन्होंने ये भी कहा कि महंगी सब्जियों ने पॉलिसी मेकर्स की भी चिंता बढ़ा दी है, लेकिन जल्द ही उसमें राहत मिलेगी। वहीं आरबीआई गवर्नर ने वित्तवर्ष 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान जताया है, जबकि इससे पहले का अनुमान 5.1 फीसदी था।

Repo Rate से मिली राहत

वहीं गुरुवार को आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के नतीजों का ऐलान किया। जिसके तहत रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला लिया गया है। ये अभी 6.5 प्रतिशत ही रहेगी। इसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा, क्योंकि इससे होम लोन या अन्य तरह के लोन की EMI नहीं बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: Tomato Price Hike: महिला ने UAE में रहने वाली बेटी से गिफ्ट में मंगाए 10 किलो टमाटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *