Weather Today: उत्तराखंड, राजस्थान समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार, जानें IMD की चेतावनी

Weather Today: देश के कई राज्यों में मानसून के इस सीजन में बाढ़ जैसे हालात बन रहे है। वहीं इस साल मानसून की बारिश को लेकर काफी अप्रत्याशित रवैया देखने को मिला है। कई राज्यों में अनुमान से ज्यादा बारिश हुई है तो कई इलाकों में कम बारिश या महज बूंदाबांदी की वजह से उन जगहों के किसान परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 21 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड, राजस्थान समेत इन राज्यों में आज बारिश के आसार
इस पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र और ओडिशा के कुछ हिस्से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही बारिश के इस मौसम में लोग काफी परेशान हो रहे है। 18 अगस्त को सौराष्ट्र और कच्छ और 20 और 21 अगस्त को कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। 19 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में हल्की बारिश की संभावना है।
कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान
साथ ही आपको बता दें कि 21 अगस्त तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ के साथ गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, में भी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 21 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी और अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 21 अगस्त को बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। 22 अगस्त तक ओडिशा में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा। मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाने कि संभावना जताई है।