Advertisement

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 72 घंटों में 5 लोगों की मौत

Share
Advertisement

नॉर्थ ईस्ट स्टेट मणिपुर में हिंसात्मक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 4 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, राज्य आग की लपटों में सुलग रहा है। मणिपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा है। वहीं एक बार फिर गोलीबारी का ताजा मामला सामने आया है।

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार (31 अगस्त) को मणिपुर के विष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों में 2 समुदायों के बीच लगभग 72 घंटों से जारी गोलीबारी में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 18 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विगत 29 अगस्त को खोइरेंटक में गोलीबारी के बीच गांव के 30 साल के स्वयंसेवक की मौत के बाद से हिंसा भड़क गई।

मणिपुर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कांगपोकपी, थौबल, चूड़चंदपुर और वेस्ट-इंफाल के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच हथियार, 31 गोला-बारूद, 19 विस्फोटक, आईईडी सामग्री के तीन पैक बरामद किए गए। पुलिस ने विभिन्न जिलों में 130 नाके भी लगाए हैं और नियमों का उल्लंघन करने पर 1,646 लोगों को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: ‘INDIA’ की बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे दिल्ली CM केजरीवाल, कहा- ‘लोग महंगाई से छुटकारा..’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *