Vikram Gokhale Critical: विक्रम गोखले के निधन की खबर महज अफवाह, अभिनेता की बेटी ने की पुष्टि

Vikram Gokhale Critical: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले जिंदा है. उनके निधन की खबर महज एक अफवाह है. जी हां अभिनेता विक्रम गोखले की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, उनका निधन नहीं हुआ है। उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें, विक्रम गोखले की बेटी ने इस बात की पुष्टि की है।
विक्रम गोखले के निधन की खबर महज अफवाह
आपको बता दें कि विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. वहीं खबर थी कि उनका निधन हो गया है लेकिन अब खबर आ रही हैं कि ये महज एक अफवाह है और इस बात का खुलासा विक्रम गोखले की बेटी और पत्नी ने किया है.
अभिनेता की बेटी और पत्नी ने की पुष्टि
अभिनेता की पत्नी वृषली गोखले ने बताया कि, ‘वो 5 नवंबर से दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। ‘वो थोड़ा बेहतर हुए लेकिन फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें दिल और किडनी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।