Vicky Kaushal ने Katrina Kaif को भूल Shehnaaz Gill संग दिए Romantic Pose, वायरल हुई फोटोज

एक्टर विक्की कौशल ने कटरीना कैफ के साथ शादी की है। शादी के बाद ये स्टार कपल हैप्पीली मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। जहां शादी के बाद कटरीना कैफ की मूवी फोन भूत आई जो पूरी तरह से फ्लॉप रही । अब इसी बीच विक्की कौशल फिल्म गोविंदा नाम मेरा लेकर आ रहे है ।
इन सबके बीच फिल्म स्टार विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें वो शहनाज गिल के साथ रोमेंटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस हैरान हो गए हैं। आइए आपको बताते है कि ये तस्वीरें कब और कहां की है ।
दरअसल, ये तस्वीरें शहनाज गिल के चैट शो की हैं। जिसमें इस बार विक्की कौशल बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। शहनाज गिल के शो का ना ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ है । इस शो में विक्की और शहनाज की खूब मस्तियां देखी जा सकती है ।
शहनाज गिल खुद को किसी वक्त पंजाब की कटरीना कैफ बताती थीं। लेकिन अब शहनाज गिल नेशनल क्रश बन चुकी हैं। इससे पहले शहनाज गिल अपने शो में राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना को बुला चुकी हैं। विक्की कौशल इस शो में एंट्री करने वाले तीसरे मेहमान बने हैं।