TRP List Week 45: ‘अनुपमा’ को दी ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने मात, ‘इमली’ ने भी मारी बाजी

Share

टीवी पर एक से बढ़कर एक टीवी शोज आ रहे है । इन शो में आपस में बड़ा कॉम्पीटशन देखने को मिलता है । ये शो टीवी पर कैसा कर रहे है । इस बात का फैसला दर्शक करते है । हर हफ्ते टीआरपी चार्ट से पता लगता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है।

इस हफ्ते ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इतिहास रच दिया है। इस सीरियल ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया है। दूसरी तरफ ‘इमली’ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘फालतू’ जैसे टीवी शोज ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। आइए जानते पूरा टीआरपी चार्ट क्या है।

गुम है किसी के प्यार में

इस सीरियल ने इतिहास रचते हुए नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है । इस सीरियल ने पहली बार अनुपमा सीरियल को पीछे छोड़ा है ।

अनुपमा

ये सीरियल फैंस को बेहद पसंद आता है । इस बार ये सीरियल पहले पायदान से खिसक कर नंबर 2 पर आ गया है

इमली

लीप आने के बाद इस सीरियल को काफी पसंद किया जा रहा है । इमली सीरियल ने नंबर 3 पर इस बार अपनी जगह कायम की है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

इस सीरियल को भी लोग काफी पसंद करते है । फिलहाल नील और आरोही का ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है । फिलहाल ये सीरियल नंबर 4 पर काबिल है ।

फालतू

ये नया सीरियल फिलहाल दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामियाब हो रहा है। इस बार ये 5 नंबर पर आ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *