
उत्तराखंड में बस पलटने से मृत पन्ना के 26 तीर्थयात्रियों में से 25 के शव (Uttarkashi Accident) उनके घर पहुंच गए हैं। आज इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पन्ना जिले के 9 गांवों में मातम है। कहीं एक परिवार के 6 लोगों का अंतिम संस्कार एक साथ होगा, तो कहीं एक साथ जलेंगी 8 चिताएं जलेंगी। बता दें कि रविवार की देर रात देवभूमि के उत्तरकाशी में मारे गए श्रद्धालुओं को मध्यप्रदेश सरकार Madhya Pradesh Government ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
Read Also:- उत्तरकाशी हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता, विमान से खजुराहो पहुंचेंगे शव
आज होगा उत्तरकाशी के मृतकों का अंतिम संस्कार
हादसे में 26 लोगों की (Uttarkashi Accident) मौत की पुष्टि हुई थी। सोमवार को सुबह मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह CM Shivraj Singh Chauhan और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी CM Pushkar Singh Dhami ने घटना स्थल का दौरा किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वह रात 12 बजे ही देहरादून पहुंच गए थे। सीएम धामी के साथ मिलकर दोनों हर पल घटना पर नजर बनाए थे।
पन्ना पहुंचे 25 शव, 9 गांवों में पसरा मातम…
जानकारी के लिए बता दें कि चारधाम यात्रियों (Uttarkashi Accident) से भरी बस रविवार शाम करीब 6:45 बजे यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के नजदीक बेकाबू होने के कारण 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन रेस्क्यू टीमें काफी देरी से मौके पर पहुंची।
MP सरकार ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय घटनास्थल से करीब 80 किमी दूर था। जिसकी वजह से रेस्क्यू टीमों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा। इसके पहले स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और टॉर्च की रोशनी में घायलों को सड़क किनारे लाने का प्रयास किया गया। लेकिन इस दौरान बचाव कार्य में लगे लोगों ने जो मंजर देखा, उसे देखकर वो विचलित हो उठे। गहरी खाई में गिरी बस चूरा चूरा हो गई थी। दर्जनभर लोगों की लाशें यहां वहां क्षत विक्षत हालत में बिखरी पड़ी थी। कुछ लाशें दुर्घटनाग्रस्त बस में ही फंसी हुई थीं।
Read Also:- Uttarakhand Bus Accident: देहरादून में CM शिवराज ने संभाला मोर्चा, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात