Advertisement

Uttar Pradesh: निकाय चुनाव के लिए 47 IAS प्रेक्षक किए गए नियुक्त, जानें किसकी कहां हुई नियुक्ति

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में दो चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चार मई को पहले चरण और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जिसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे।

Advertisement

47 आईएएस प्रेक्षक संभालेंगे निकाय की कमान Nikay Chunav

उत्तर प्रदेश में दो चरणों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चार मई को पहले चरण और 11 मई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जिसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 47 आईएएस प्रेक्षक बनाए गए हैं। नगर निगम चुनाव को शांति और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 29 अप्रैल को प्रेक्षक जिलों में पहुंच जाएंगे। 37 जिलों में पहले चरण के मतदान के लिए 47 अफसर नियुक्त किए गए हैं।

किसकी कहां हुई नियुक्ति ? Uttar Pradesh

  • प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी और अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार लखनऊ में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा वाराणसी में प्रेक्षक बने
  • निदेशक दिव्यांगजन प्रकाश सत्य प्रकाश पटेल वाराणसी में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार प्रयागराज में प्रेक्षक बने
  • अपर आयुक्त कानपुर मंडल कृतिका शर्मा प्रयागराज में प्रेक्षक बने
  • विशेष सचिव महिला कल्याण संदीप गोरखपुर में प्रेक्षक बने
  • अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल रमेश चंद्र शर्मा गोरखपुर में प्रेक्षक बने
  • आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद विशेष सचिव एपीसी शाखा राजेंद्र सिंह आगरा में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव व स्थापना अनिल कुमार सागर सहारनपुर में प्रेक्षक बने
  • विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी आशुतोष कुमार सहारनपुर में प्रेक्षक बने
  • एसीईओ यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मोनिका रानी की मुरादाबाद में नियुक्ति
  • अपर श्रमायुक्त सुरेंद्र प्रसाद मुरादाबाद में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव समाज कल्याण व मिशन निदेशक आयुष महेंद्र वर्मा फिरोजाबाद में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान और विशेष सचिव ऊर्जा राहुल सिंह मथुरा में प्रेक्षक
  • एसीईओ नोएडा मानवेंद्र सिंह झांसी में प्रेक्षक बने
  • विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुनील कुमार वर्मा झांसी में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम बिजनौर में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव रेशम आर रमेश मुजफ्फरनगर में प्रेक्षक बने
  • निदेशक राज्य कृषि उत्पादन अंजनी कुमार सिंह शामली में प्रेक्षक बने
  • निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन नीना शर्मा अमरोहा में प्रेक्षक बनी
  • आयुक्त एवं निदेशक उद्योग राजेश कुमार उन्नाव में प्रेक्षक बने
  • आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी जालौन में प्रेक्षक बने
  • अपर आयुक्त आबकारी सत्यप्रकाश प्रतापगढ़ में प्रेक्षक बने
  • प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार रामपुर में प्रेक्षक बने
  • सीईओ ब्रज तीर्थ विकास परिषद नागेंद्र प्रताप मैनपुरी में
  • सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी संभल में प्रेक्षक बनी
  • आबकारी आयुक्त डॉ सेंथिल पांडियन ललितपुर में प्रेक्षक बने
  • उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार कौशांबी में प्रेक्षक बने

ये भी पढ़े: इस दिन से बंद रहेगा शिरडी का साईं मंदिर, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *