Advertisement

यूपी: विधानसभा में सपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन, आजम खान ने अखिलेश को लेकर कही ये बात

Share

राज्य में 18वीं विधानसभा के पहले सत्र (UP Budget Session) के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के अंदर सरकार के ख़िलाफ कई मुद्दों को लेकर विरोध किया।

UP Budget Session
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: सोमवार से यूपी विधानसभा का बजट सत्र (UP Budget Session) का आगाज हो गया है। 18वीं विधानसभा का यह पहला बजट सत्र है। इस बजट सत्र की शुरुआत सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई। साथ ही विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने सत्र शुरु होते ही मंहगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही लगातार  सपा के विधायकों ने कई मुद्दो पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में नारेबाजी की। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म खान ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली।

Advertisement

विधानसभा में सपा का जोरदार विरोध प्रदर्शन

राज्य में 18वीं विधानसभा के पहले सत्र (UP Budget Session) के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के अंदर सरकार के ख़िलाफ कई मुद्दों को लेकर विरोध किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दौरान ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के ख़िलाफ़ विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया।

आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ

वहीं, सपा के बड़े मुस्लिम नेता आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने आज विधायक पद की शपथ ली। बता दें कि आजम खान मामलों में करीब 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। आजम खान इस बजट सत्र में शामिल हो रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें सदस्य पद की शपथ दिलाई। साथ ही बजट को लेकर सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का बजट 26 मई को पेश किया जाएगा। यह प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के उम्मीदों का बजट है। सरकार ने सभी वर्गों का खास ख्याल रखा है। बीजेपी सरकार में सभी वर्गो का समान विकास जा रहा है. प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

अखिलेश के साथ बैठना मेरे लिए सम्मान की बात

आपको बता दें कि आजम खान (Azam Khan) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की नाराजगी की ख़बरों के बीच आज बजट सत्र शुरु होने से पहले आजम का बयान सामने आया है। सपा नेता आज ने कहा कि आज मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव के बगल में बैठूंगा। साथ ही अखिलेश यादव ने भी कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए। आजम खान सदन में आएंगे और पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Read Also:- 26 मई को पेश होगा योगी सरकार का बजट, आजम खान और बेटे ने ली शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *