Advertisement

26 मई को पेश होगा योगी सरकार का बजट, आजम खान और बेटे ने ली शपथ

Share

UP Assembly Session:  यूपी विधानसभा का बजट सत्र Budget Session आज से शुरू हो रहा है. यह योगी सरकार Yogi Government 2.0 का पहला बजट सत्र है. सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी CM Yogi ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि सरकार 26 मई को बजट पेश करने जा रही है.

cm yogi

cm yogi

Share
Advertisement

UP Assembly Session:  यूपी विधानसभा का बजट सत्र Budget Session आज से शुरू हो रहा है. यह योगी सरकार Yogi Government 2.0 का पहला बजट सत्र है. सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी CM Yogi ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि सरकार 26 मई को बजट पेश करने जा रही है. उन्होंने सदन के नए सदस्यों को पहली बार कार्यवाही में शामिल होने पर बधाई दी.

Advertisement

आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ

वहीं, सपा के बड़े मुस्लिम नेता आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने आज विधायक पद की शपथ ली. बता दे कि आजम खान मामलों में करीब 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. आजम खान इस बजट सत्र में शामिल हो रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें सदस्य पद की शपथ दिलाई.

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

विधानसभा का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. राज्यपाल दोनों सदनों में अभिभाषण देंगे. सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया. सीएम ने नए सदस्यों का विधानसभा में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सदन एक बड़ा मंच है. यहां जनता के मुद्दों को उठाया जाता है. सभी विधायकों से अपील करता हूं कि बहस गंभीर और प्रभावी होनी चाहिए.

26 मई को पेश होगा बजट- सीएम

बजट को लेकर सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का बजट 26 मई को पेश किया जाएगा. यह प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के उम्मीदों का बजट है. सरकार ने सभी वर्गों का खास ख्याल रखा है. बीजेपी सरकार में सभी वर्गो का समान विकास जा रहा है. प्रदेश के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *