Advertisement

यूपी सरकार का ‘मिशन रोजगार’ जारी, CM योगी ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

Share
Advertisement

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। इस दौरान उन्होनें कहा कि पूरे प्रदेश में 1,35,000 से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय थे, लेकिन उन विद्यालयों की स्थिति खराब थी। भवन जर्जर थे, बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। छात्रों के पास यूनिफॉर्म नहीं होती थी। आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पिछले 04 वर्ष एवं 04 महीने में सवा चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।

Advertisement

यूपी सरकार का मिशन रोजगारजारी

सीएम बोले कि अभी हम एक परीक्षा कराने जा रहे हैं, उसमें आवेदकों की संख्या 30 लाख है। यह देश की सबसे बड़ी परीक्षा होने जा रही है। हमने TET के लिए व्यवस्था बनाई है कि जो एक बार TET पास करेगा, उसके सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद का हमारा वार्षिक बजट ₹53 हजार करोड़ से अधिक का है। प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या को इसका लाभ मिलना चाहिए। लक्ष्य होना चाहिए कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल भी किसी पब्लिक व कॉन्वेंट स्कूल का मुकाबला करते हुए दिखाई दें।

1.20 लाख नियुक्तियां सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद में हुई: CM

सीएम ने कहा 1.20 लाख नियुक्तियां सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद में हुई हैं। माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा की अलग हैं। अगर इन सभी को जोड़ लें तो शिक्षा विभाग में विगत सवा चार वर्ष में 1.50 लाख से अधिक भर्तियां की गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य होने हैं इसको एक शिक्षक से बेहतर कोई नहीं जान सकता। एक शिक्षक के लिए प्रतिदिन कुछ नया जानने का अवसर होता है। यह सौभाग्य आपको प्राप्त हुआ है कि आप एक छात्र के साथ शिक्षक की भी मान्यता प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *