UP GIS 2023: 21 लाख करोड़ पहुंचा निवेश, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 56 % हिस्सेदारी

GIS-2023
UP GIS 2023: योगी सरकार की यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(UP Global Invest Summit 2023)काे शुरु होने से पहले यूपी में देश विदेश से लगभग 21 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। जो कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए संशोधित लक्ष्य 17 लाख करोड़ से कहीं ज्यादा है।
मैन्युफैक्चरिंग बना सबसे पसंदीदा सेक्टर
देश और विदेश कि कंपनियां यूपी में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए सबसे ज्यादा उत्साह दिखा रही हैं। कुल निवेश प्रस्तावों का 56 प्रतिशत इसी सेक्टर के खाते में जाता दिखा। निवेश प्रस्ताव के लिहाज से पश्चिमी यूपी स्वाभाविक तौर पर सबसे ऊपर है पूर्वांचल नंबर दो पर है। इसमें ख़ास बात ये है कि इस बार निवेश प्रस्ताव के लिहाज से बुंदेलखंड कि स्थिति बेहतर है और वह मध्यांचल के बराबर है।
कृषि क्षेत्र को मिला 15 प्रतिशत निवेश
आपको बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग के बाद दूसरा नंबर एग्रीकल्चर सेक्टर को मिला। इसमें 15 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव और ऐमओयू मिले।8 प्रतिशत के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर तीसरे , 7 प्रतिशत के साथ टेक्सटाइल चौथे और 5 प्रतिशत के साथ टूरिज्म पाँचवें नंबर पर रहा। इनके अलावा शिक्षा, हेल्थकेयर, वेयरहाउसिंग आइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, सौर ऊर्जा और फार्मास्युटिकल्स लाजिस्टिक और मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर एमओयू हुए।
महिलाओं के नाम पर मैन्युफैक्चरिंग इकाई शुरू करने पर मिलेंगी छूट
औद्योगिक विकास जैसी नीतियों में योगी सरकार ने प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए कई राहतें प्रदान की। इसमें लैंड बैंक और स्टाम्प ड्यूटी शामिल है। आपको बता दें कि योगी सरकार ने महिलाओ के नाम पर मैन्युफैक्चरिंग इकाई शुरू करने पर कई और राहतें प्रदान की हैं। इन सभी फैक्टर्स ने निवेशकों को यूपी में अपनी यूनिट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।