UP Chunav 2022: बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी, अब 14 जनवरी पर नजर

यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही दल बदल का दौर तेज हो गया है. यूपी बीजेपी में मंगलवार से अब तक दो कैबिनेट मंत्री और करीब आधा दर्जन विधायक इस्तीफा दे चुके है. जिसके बाद से बीजेपी को बड़ा आघात पहुंचा है. चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का भी एलान करना शुरू कर दिया है. इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है.
दारा सिंह चौहान का इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बुधवार को योगी के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और सपा का दामन थाम लिया. पार्टी छोड़ने के बाद दारा सिंह चौहान ने बीजेपी पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी में उनकी लगातार उपेक्षा हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
14 जनवरी पर नजर
दूसरी ओर, सपा में शामिल होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह अभी सपा में शामिल नहीं हुए है. 14 जनवरी को सपा का दामन थामेंगे. स्वामी के इस्तीफे को लेकर कई बीजेपी नेताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने अभी बीजेपी से इस्तीफा नहीं दिया है. वह बस नाराज चल रहे है.
भदोही विधायक ने किया इस्तीफे का खंडन
बीजेपी में लगी इस्तीफों की झड़ी के बीच भदोही के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे की ख़बर सामने आ रही थी. जिसके बाद विधायक मीडिया के सामने आए और अपने इस्तीफे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए उनके खून का एक-एक कतरा समर्पित है. उनके लैटरपैड का दुरूपयोग किया गया है. जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है.