Advertisement

UP 7th Phase Polling Live: अंतिम चरण का मतदान । BJP । SP। UP Election 2022

UP 7th Phase
Share
Advertisement

UP Election 2022: विधानसभा चुनाव के सातवें (UP 7th Phase) और अंतिम चरण के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गए है। वहीं मतदान शुरू होने से पहले आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मॉक पोल किया गया। मतदान शुरू होने से पहले वाराणसी के निदेविता इंटर कॉलेज में भी बूथ संख्या-97 पर मॉक पोल किया गया। जौनपुर में मॉक पोल किए गए।

Advertisement

विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान सुबह 7 बजे से शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण (UP 7th Phase) और अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान शुरू हुए। वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आजमगढ़ के नरौली में मतदान केंद्र संख्या-231 पर मतदान शुरू हुए।

वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान

SP प्रत्याशी और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहै मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है। हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है।

UP मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, “योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है।”

उत्तर प्रदेश: बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। भीम राजभर ने कहा कि, “मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है।”

सुबह 9 बजे तक हुई 8.58 प्रतिशत वोटिंग

सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी

सुबह 7:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा मतदान

9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक 2 घंटे का मतदान प्रतिशत 8.58%

UP 7th Phase Polling Live: अंतिम चरण का मतदान । BJP । SP। UP Election 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *