भूपेश बघेल के घर छापा मारकर लौट रही ईडी की टीम पर पथराव मामले में FIR दर्ज

Attack ED Team :

ईडी टीम पर पथराव मामले में एफआईआर दर्ज

Share

Attack ED Team : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कथित शराब घोटाला मामले में छापेमारी की। जब ईडी की टीम वापस लौट रही थी उसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया गया।

छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को ईडी की टीम भूपेश बघेल के बेटे के घर से छापेमारी के बाद लौट रही थी उसी समय घर के बाहर मौजूद समर्थकों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया। इस मामले में ईडी की तरफ से पुराना भिलाई पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

हमले करने का आरोप लगाया

ईडी टीम के साथ छापेमारी करने आए एक सुरक्षाकर्मी ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर के अनुसार जब ईडी की टीम छापेमारी के बाद निकल रही थी तो ईडी की एक गाड़ी पर पथराव किया गया जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। वहीं सन्नी अग्रवाल नाम के शख्स और उसके साथ आए पन्द्रह से बीस लोगों पर पथराव और हमले करने का आरोप लगाया है।

पीएमएलए के प्रावधानों के तहत तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत उनके ठिकानों पर छापेमारी की। मीडिया के मुताबिक भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित ठिकानों और चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ ठिकानों की भी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई।

अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए

प्रवर्तन निदेशालय की रेड पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव डॉ. रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के कागज पूरे संयुक्त परिवार में खेती डेयरी स्त्रीधन कैश इन हैंड मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा। एक्स पोस्ट में भूपेश बघेल ने दावा किया कि ईडी के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई गेहूं खरीद नीति को मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें