Uddhav Thackeray: कुकर्म करने से इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, शिवसेना गंवा चुके उध्दव पर कंगना का रिएक्शन

शिवसेना(Shiv Sena) के नाम और निशान पर उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) का कोई हक नहीं रह गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और धनुष-बाण एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) गुट को सौंप दिया है। सांसदों और विधायकों के बहुमत के आधार पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया(Election Commission of India) ने यह साफ कर दिया कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। इस तरह शिंदे गुट की बगावत के आठ महीने बाद उद्धव ठाकरे ने आखिर शिवसेना गंवा दी है। इस फैसले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया है और उस संदर्भ को याद दिलाया है जब ठाकरे के कंट्रोल वाली बीएमसी ने उनके मुंबई(Mumbai) के घर पर बुलडोजर चलवाया था।
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ एक नेता हैं। जब उसने अन्याय पूर्वक मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र गिरेगा। देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं, लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं ये अब कभी उठ नहीं पाएगा। कंगना रनौत के मुताबिक, उद्धव ठाकरे का राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है। कंगना ने तो यहां तक लिख दिया कि देवता अगर गिर जाएं तो अच्छे कर्म करके वे फिर से उठ भी सकते हैं, लेकिन स्त्री का अपमान कर के उद्धव के लिए अब ऊपर उठना मुमकिन ही नहीं है।
आपको बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने ना सिर्फ शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को सौंपा है, बल्कि शिवसेना के संविधान के 2018 में लोकप्रतिनिधि कानून और पार्टी के अंदरुनी लोकतंत्र के लिए मार्गदर्शक तत्वों के मुताबिक सुधार के भी निर्देश दिए हैं।